रीवा

सुरक्षा कर्मी प्रशिक्षण के चयन के लिए रीवा में लगेंगे शिविर, जानें पूरी जानकारी

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा कर्मी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है।

Rewa MP News: रीवा में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा कर्मी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसके लिए युवाओं का चयन कर उन्हें निजी सुरक्षा संस्था के माध्यम से एक माह का आवासीय प्रशिक्षण सिंगरौली में दिया जायेगा।

बता दें की पात्र युवाओं के चयन के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि विकासखण्ड त्योथर में 9 दिसंबर तथा विकासखण्ड गंगेव में 10 दिसंबर को जनपद पंचायत कार्यालय में शिविर लगाये जायेंगे। शिविर प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पात्र युवा शिविर में शामिल होकर सुरक्षा कर्मी, सुपरवाइजर तथा सुरक्षा अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण आवासीय होगा जिसके लिए निर्धारित राशि आवेदक को देनी होगी। इस संबंध में अन्य जानकारियां भर्ती अधिकारी अमित पाठक मोबाइल नंबर 7047108690 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि रायपुर कर्चुलियान में आयोजित शिविर में 10 युवाओं का चयन हुआ।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story