- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के मोहनिया घाटी...
रीवा के मोहनिया घाटी में बस-ट्रक भिड़ंत, कई यात्री घायल
Rewa Bus Accident News: जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत मोहनिया घाटी में गुरूवार की सुबह बस-ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। बस हादसे के बाद वहां से निकल रहे अन्य वाहनों की मदद से घायलों को गुढ एवं रीवा के संजय गांधी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही सूचना मिलते ही गुढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुची और हादसे के बाद स्थित को सम्हालने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
चित्रकूट से सिंगरौली जा रही थी बस
जानकारी के तहत हादसे की शिकार हुई बस चित्रकूट से सिंगरौली जा रही थी, जैसे ही सोलर प्लांट के आगे मोहनिया घाटी पहुची तो सीधी जिले के चुरहट की ओर से आ रहे ट्रक में सीधी भिड़त हो गई। जिससे यात्रियों में न सिर्फ चीख पुकार मच गई बल्कि वे अपनी जान जोखिम फंसता देख बस से बाहर आ गए।
बस हादसे के दौरान गनीमत रही की दोनों वाहनों के चालकों ने समय रहते वाहन को कंट्रोल कर लिया अन्यथा पहाड़ पर उत्तराखंड जैसी घटना हो सकती थी और बस में सबार यात्री की जान भी जा सकती थी।
अंधामोड़ बना वजह
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर बस और ट्रक की भिड़ंत हुई है वहां अंधामोड़ होने के साथ ही झाड़ियों के चलते कुछ भी दिखाई नही देता, जिसके कारण वाहन चालक समझ नही पाए और तब तक दोनो वाहन आमने-सामने आने के साथ ही टकरा गए।
पुलिस ने खुलवाया जाम
मोहनिया घाटी में हुई दुर्घटना के चलते सोलर प्लांट से लेकर घाटी तक लम्बा जाम लग गया था। जिसे मौके पर पहुची पुलिस ने काफी मशक्कत करके जाम खुलवा कर वाहनों का आवागमन बहाल करवाया है।