रीवा

रीवा के छुहिया घाटी में पलट गई यात्रियों से खचाखच भरी बस, मची चीख पुकार

Sanjay Patel
4 May 2023 5:07 PM IST
रीवा के छुहिया घाटी में पलट गई यात्रियों से खचाखच भरी बस, मची चीख पुकार
x
Rewa News: एमपी रीवा की छुहिया घाटी में आज दोपहर बड़ा हादसा घटित हो गया। यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई।

एमपी रीवा की छुहिया घाटी में आज दोपहर बड़ा हादसा घटित हो गया। यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। हादसे में 11 लोगों को चोटें पहुंची हैं। जिसकी जानकारी डॉयल 100 को दी गई। दुर्घटनास्थल पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से गोविंदगढ़ अस्पताल भिजवाया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा भेजा गया है।

बस में सवार से बाराती

रीवा के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत छुहिया घाटी क्षेत्र में उक्त हादसा आज दोपहर तकरीबन 2 बजे घटित हुआ। बताया गया है कि उक्त बस में बाराती सवार थे। हादसे में 11 बाराती घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसा छुहिया घाटी के पहले मड़वा मोड़ में घटित हुआ। पुलिस के मुताबिक सतना जिले के नागौद से बारात लेकर बस रवाना हुई थी। जिसमें 52 यात्री सवार थे। बस बारातियों को लेकर सीधी जिले के बघवार जा रही थी और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई।

इन यात्रियों को पहुंची चोटें

बस के पलट जाने से मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में जिन लोगों को चोटें पहुंची हैं उनमें नन्हे कोल पुत्र कल्लू कोल 24 वर्ष निवासी सूर्य नगर थाना पापौध जिला शहडोल, समयलाल कोल पुत्र बाबूलाल कोल 32 वर्ष हिनौता थाना रामनगर जिला सतना, बाबूलाल कोल पुत्र मलाई कोल 60 वर्ष निवासी हिनौता थाना रामनगर जिला सतना, आंचल रावत पुत्र लालमन रावत 16 वर्ष निवासी बेल करानी रामपुर नैकिन जिला सीधी, अजय रावत पुत्र भैयालाल रावत 21 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना, गोविंद कोल पुत्र भैयालाल कोल 65 वर्ष निवासी घर तलाई थाना बरही जिला कटनी, अशोक कोल पुत्र गिरधारी कोल 33 वर्ष निवासी गौगांव थाना रामनगर जिला सतना, शालिकग्राम कोल पुत्र गिरवर कोल 22 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना ब्यौहारी जिला शहडोल, अंकिता रावत पुत्र संजय रावत 12 वर्ष निवासी भगवान थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, लक्ष्मण रावत पुत्र बिंदर रावत 48 वर्ष निवासी लहरा थाना देवलौंद जिला शहडोल, राजन रावत पुत्र गीता रावत 25 वर्ष निवासी बघवार जिला सीधी शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

इनका कहना है

इस संबंध में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक बस क्रमांक जीजे 14 एक्स 9910 शेरे महामाया ट्रेवल्स आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शेरे महामाया ट्रेवल्स बारात लेकर सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत कोडर गांव से सीधी जिले के बघवार के समीप गोढहार गांव जा रही थी। मड़वा मोड़ के पास यह अनियंत्रित होकर पलट गई। दोपहर 2 बजे हुए इस हादसे में 11 यात्रियों को चोटें पहुंची हैं।

Next Story