रीवा

बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर-कंडक्टर की बेल्ट से की पिटाई : REWA NEWS

News Desk
23 March 2021 9:59 PM IST
बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर-कंडक्टर की बेल्ट से की पिटाई : REWA NEWS
x
रीवा। जिले के देवतालाब क्षेत्र अंतर्गत लौर थाना के कनकेसरा गांव में रीवा से मऊगंज चलने वाली मंगला ट्रेवल्स बस में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर से जमकर मारपीट की गई। बताया गया है कि नशे में धुत युवकों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ करने वाले एक युवक की पहचान सुशील पटेल उर्फ गुड्डू पटेल के रूप में की गई है। इसके अलावा कुछ साथी भी शामिल रहे जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। 

रीवा। जिले के देवतालाब क्षेत्र अंतर्गत लौर थाना के कनकेसरा गांव में रीवा से मऊगंज चलने वाली मंगला ट्रेवल्स बस में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर से जमकर मारपीट की गई। बताया गया है कि नशे में धुत युवकों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ करने वाले एक युवक की पहचान सुशील पटेल उर्फ गुड्डू पटेल के रूप में की गई है। इसके अलावा कुछ साथी भी शामिल रहे जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक खैरा कनकेसरा गांव में कोरेक्स और नशीली दवाइयों का अवैध व्यापार काफी तेजी से चलता है। जहां काफी संख्या में युवा नशे में धुत होकर आये दिन विवाद करते रहते हैं। वहीं सड़क से निकले वाले वाहन के ड्राइवरों-कंडक्टरों से पैसे की मांग की जाती है, पैसे देने से मना करने पर मारपीट की जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को रीवा से मऊगंज जाने वाली मंगला ट्रेवल्स की बस को रोककर आरोपियों ने बेल्ट से ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई की। इसके बाद पत्थर से बस में तोड़फोड़ की गई जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

इस तरह की हो रही घटनाओं के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं लौर थाना पुलिस ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराती रहती है। घटना की जानकारी लौर थाना पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

Next Story