रीवा

एमपी के रीवा में सराफा कारोबारी का अपहरण, नकदी सहित मोबाइल व दुकान की चाबी छीन ली

Sanjay Patel
21 May 2023 1:46 PM IST
एमपी के रीवा में सराफा कारोबारी का अपहरण, नकदी सहित मोबाइल व दुकान की चाबी छीन ली
x
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत जवा कस्बे में सराफा कारोबारी का अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यापारी अपनी सराफा दुकान को बंद कर घर की ओर जा रहा था।

मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत जवा कस्बे में सराफा कारोबारी का अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यापारी अपनी सराफा दुकान को बंद कर घर की ओर जा रहा था। कार में सवार होकर पांच की संख्या में अज्ञात बदमाश आए और व्यापारी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया। इसके बाद उनसे नकदी सहित मोबाइल व दुकान की चाबी भी छीन ली।

कार की टक्कर मार व्यापारी को गिराया

पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल सोनी 60 वर्ष निवासी नगमा थाना जवा सराफा कारोबारी है। जवा में गांधी चबूतरे के पास विवेक ज्वेलर्स के नाम से उनकी सोने-चांदी की दुकान है। शनिवार की रात वह 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर की ओर रवाना हुए। जैसे ही वह जैसवाल ठीहा के पास पहुंचे थे कि कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गए। जब तक संभल पाते तब तक कार में सवार बदमाश नीचे उतरकर उन्हें जबरदस्ती कार में बैठा लिये। इसके बाद आंख में पट्टी व मुंह में कपड़ा ठूस दिए।

25 किलोमीटर दूर छोड़कर हुए फरार

बताया गया है कि बदमाश व्यापारी का अपहरण कर गढ़ी की ओर ले गए। इस दौरान उनके पास मौजूद एक हजार रुपए नकद, दो नग मोबाइल और दुकान की चाबी भी बदमाशों ने छीन ली। व्यापारी को बदमाश तकरीबन 25 किलोमीटर दूर तक ले गए इसके बाद उनके सिर पर कट्टे के बट से हमला करते हुए कार से गिरा दिया और फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक सवारों से लिफ्ट मांगी और किसी तरह गढ़ी चौकी तक पहुंचा और अपने अपहरण की कहानी सुनाई।

दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घायल व्यापारी को उपचार के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। साथ ही इसकी जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए। अस्पताल में पुलिस की निगरानी में व्यापारी का उपचार चल रहा है। बताया गया है कि कार में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। दो लोगों को साइबर सेल की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर व्यापारी का अपहरण क्यों किया गया।

Next Story