रीवा

रीवा में चला प्रशासन का बुल्डोजर, अमरबेल की तरह सड़क के किनारे बढ़ रही थी दुकाने

REWA NEWS
x

rewa news 

रीवा में सड़क के किनारे बढ़ती दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की गई

रीवा। सड़क के किनारे लगातार बढ़ती फुटपाथी दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए दर्जनों दुकानों को हटवा कर जमीन को खाली करवाया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई शहर के विक्रम पुल से एग्रीकल्चर मार्ग में की है। इस दौरान दर्जनों गोमती एंव झुग्गी बनाकर दुकान चलाने वालों को हटाया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारी फुटपाथी व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।

नशेड़ियों की लगती थी महफिल

दरअसल जिन दुकान के खिलाफ कार्रवाई की गई वहां हर समय नशेड़ियों की न सिर्फ महफिल लगती थी बल्कि जुआ-सट्टा कारोबार सहित अन्य तरह की गतिविधिया संचालित हो रही थी। बदमाश किस्म के लोग दुकानों के आड़ में नशा खोरी आदि में लिप्त रहते थें।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

जानकारी के तहत अतिक्रमण एवं नशाखोरी को लेकर लगातार शिकायत सीएम हेल्पलाइन एवं जन सुनवाई में की जा रही थी। जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन, नगर-निगम एवं पुलिस की टीम शामिल रही।

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो गया तो वही सड़क मार्ग खाली हो जाने से आवागमन सुगम होगा। शिकायत के बाद प्रशासन ने उक्त मार्ग में तो अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, जबकि शहर के ज्यादातर ऐसे स्थान है जंहा इस तरह से अतिक्रमण होने के कारण समस्या आ रही है। अब देखना है कि प्रशासन का बुल्डोजर ऐसे स्थानों में चलता है या फिर मामला ठंडे बस्ते मे चला जाएगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story