रीवा

रीवा में चिन्हित अपराधियों के मकान और दुकान में चला प्रशासन का बुलडोजर, वर्षों से कर रखा था अतिक्रमण

rewa mp
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुलडोजर से अपराधियों के मकान और दुकान को धराशायी करने की मुहिम काफी तेजी के साथ चल रही है।

Rewa MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुलडोजर से अपराधियों के मकान और दुकान को धराशायी करने की मुहिम काफी तेजी के साथ चल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर कर्चुलियान और मनगवां में तीन शातिर अपराधियों के मकान और दुकान में बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रशासनिक अमले द्वारा की गई। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस अमला उपस्थित रहा। उपस्थित रहे लोगों में प्रमुख रूप से मनगवां एसडीएम संजीव कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह, थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान पुष्पेन्द्र यादव सहित पुलिस अमला उपस्थित रहा।

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

प्रशासनिक अमले द्वारा जिन अपराधियों के मकान में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई उसमें काला बादशाह उर्फ लतीफ, मो. तौफीक दोनो निवासी रायपुर कर्चुलियान और दीपक सिंह के मनगवां हाइवे में संचालित ढाबा शामिल है। बताया गया है कि उक्त तीनों आरोपी जेल में है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत थाने में दर्जनों प्रकरण पंजीबद्ध है।

बनी रही गहमा-गहमी की स्थिति

बताते हैं कि प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही। स्थानीय निवासी आरोपियों का मकान धरासायी होते देखते रहे। हालांकि किसी प्रकार की संभावित अप्रत्याशित घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। बताते हैं कि कुछ ही समय में बुलडोजर ने अतिक्रमित मकान और दुकान को धराशायी कर दिया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

जिले में दुष्कृत्य के आरोपी बाबा का मकान गिराए जाने की घटना के बाद पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ मकान गिराए जाने की कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि आंगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। गत दिवस रीवा आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपराधियों का मकान गिराए जाने संबंधी दिए बयान के प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों की माने तो मनगवां तहसील के गढ़, गंगेव में भी अपराधियों के मकानों को गिराए जाने को लेकर उन्हें चिन्हित कर लिया गया है।

इनका कहना है

रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि तीन अपराधियों के मकान और दुकान को बुलडोजर से धराशायी किया गया है। आरोपियों ने शासकीय भूमि में वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी यहां मौजूद रहा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story