रीवा

रीवा के बीएसएफ जवान की पश्चिम बंगाल में मौत, बंदुक की जंजीर से लटकता हुआ मिला शव

रीवा। जिले के मउगंज थाना अंतर्गत भुमरिया गांव निवासी बृजेश मिश्रा की पश्चिम बंगाल में मौत हो गई। रविवार को बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके ग्रह ग्राम पहुचा तो पूरा परिवार गमगीन हो गया। 

रीवा। जिले के मउगंज थाना अंतर्गत भुमरिया गांव निवासी बृजेश मिश्रा की पश्चिम बंगाल में मौत हो गई। रविवार को बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके ग्रह ग्राम पहुचा तो पूरा परिवार गमगीन हो गया।

बताया जा रहा है कि बृजेश मिश्रा बीएसएफ में नौकरी करते थे। उनकी पोसि्ंटग पश्चिम बंगाल में थी। घर के लोगो ने बताया कि शनिवार को मोबाईल से सूचना प्राप्त हुई की बृजेश ने कार्यालय में सोसाइट कर लिया है। पूरा परिवार लाल के इस कदम से हतप्रभ है।

बंदुक की जंजीर से लटकता हुआ मिला शव

घर के लोगो ने बताया कि 16 फरवरी को वह घर आया हुआ था। 26 फरवरी को वह अपनी डुयूटी ज्वाइंन करने पश्चिम बंगाल गया था। जंहा शुक्रवार को कार्यालय में बंदुक की जंजीर से लटकता हुआ शव पाया गया है। प्रथम दृष्टा में यह आत्महत्या बताया जा रहा है।

मानसिक रूप से था परेशान

बीएसएफ जवान के परिजनो का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। छुट्रटी में घर आया हुआ था और वह वापस नही जाना चाहता था। चूकि छुट्रटी के लिये प्रयास भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी छुट्रटी मंजूर नही किये और वह चला गया। परिजनों का कहना है कि शायद वह मानसिक रूप से प्रताड़ित था और इसको लेकर तनाव में रहता था। यही तनाव उसके मौत का कारण बन गया। बहरहाल जांच के बाद जवान के मौत की असली वजह सामने आयेगी।

Next Story