- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मऊगंज-नईगढ़ी को तोड़ 49...
मऊगंज-नईगढ़ी को तोड़ 49 पटवारी हल्कों की नई तहसील बनेगा देवतालाब, रीवा से अलग होने के बाद नए जिले मऊगंज की ऐसी होगी सूरत
मऊगंज जिले का नक्शा
रीवा। मऊगंज (Mauganj) को जिला बनाने के बाद देवतालाब (Deotalab) को तहसील बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिये शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। हालांकि इस संबंध में अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। बताया गया है कि नई तहसील बनने वाली देवतालाब में 49 पटवारी हल्के होंगे। देवतालाब के तहसील बनने के बाद रीवा जिले में तहसीलों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंच जायेगी। मौजूदा स्थिति में जिले में 12 तहसीलें असतित्व में है।
बता दें देवतालाब को तहसील बनाने में मऊगंज और नईगढ़ी तहसील का कुछ हिस्सा लिया जायेगा। इससे मौजूदा समय में मऊगंज और नईगढ़ी तहसीलों में पटवारी हल्कों की संख्या कम हो जायेगी। देवतालाब इस समय उप तहसील के रूप में असतित्व में है। बताया गया है कि अधिसूचना जारी होने के बाद दावा-आपत्ति के लिये तीस दिनों का समय दिया जायेगा। दावा-आपत्ति के निराकरण होने के बाद देवतालाब तहसील बन जायेगी।
बताया गया है कि देवतालाब में तीन से ज्यादा राजस्व सर्किल होगी। गौरतलब है कि शासन के निर्देश है कि एक तहसील में तीन से कम राजस्व सर्किल नहीं होनी चाहिये जिससे माना जा रहा है कि देवतालाब में भी कम से कम तीन राजस्व सर्किल बनाये जायेंगे।
किस तहसील के कितने हल्के
नई बनने वाली देवला तहसील में के और तहसील का कुछ हिस्सा शामिल किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो देवाला तहसील में मऊगंज तहसील के देवतालाब सर्किल के हल्के सर्कल के हल्के और सीतापुर सर्किल के हल्के शामिल किये जायेंगे। इस तरह मऊगंज तहसील के 36 हल्के देवतालय तहसील में आ जायेंगे। इसके अलावा बाईगढ़ी तहसील के राजस्व सर्किल के 13 पटवारी हल्के तहसील में शामिल किये जायेंगे। इसके अलाउन्सको डिस्टर्ब नहीं किया जा रहा है।
मऊगंज और नईगढ़ी में घट जाएंगे पटवारी हल्के
देवतालाब के तहसील के रूप में असतित्व में आने के बाद मऊगंज और नईगढ़ी में पटवारी हल्कों की संख्या कम हो जायेगी। मऊगंज में मौजूदा समय में 85 पटवारी हल्के हैं। देवतालाब के तहसील बनने के बाद मऊगंज में 46 पटवारी हल्के ही बचेंगे। इसी तरह नईगढ़ी में अभी पटवारी हल्कों की संख्या 79 है। देवतालाब तहसील में 13 हल्के चले जाने के बाद नईगड़ी तहसील में 66 पटवारी हल्के ही बचेंगे।
ऐसी होगी भौगोलिक सीमा
देवतालाब तहसील का एक नई भौगोलिक सीमा भी मिलेगी। देवतालाब के पूर्व की तरफ शेष तहसील मऊगंज और पश्चिम की तरफ मनगवां तहसील रहेगी। इसके अतिरिक्त उत्तर की दिशा में शेष तहसील नईगढ़ी और दक्षिण दिशा में मऊगंज तहसील रहेगी।
Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।