- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के हाईवे ब्रिज...
रीवा के हाईवे ब्रिज में फिर मिला बम नुमा लाल डिब्बा और पत्र, पुलिस में खलबली, बीडीएस ने किया जब्त
Rewa Bomb News: रीवा जिले में इन दिनों विस्फोट एवं टाइमर बम नुमा जैसे डिब्बे मिलने से जहां दहशत व्याप्त है वही पुलिस के लिए दहशत गर्द चुनौती बना हुआ है। लगातार हाइवें के ब्रीज में इस तरह की वारदात सामने आ रही है। वही एक बार फिर मनगंवा-बनारस नेशनल हाईवें में ऐसा ही एक लाल डिब्बा पुलिस के हाथ लगा है। रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत पटेहरी ओव्हर ब्रिज में शनिवार की सुबह डिब्बा देखे जाने के बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर मउगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य पहुंचीं तथा उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
बम निरोधक दस्तें ने किया जब्त
बम होने की सूचना पर मुख्यायल से बीडीएस की टीम मौके पर पहुची और डिब्बा की जांच करने के साथ ही उसे जब्त कर लिया है। चर्चा है कि डिब्बा के साथ ही पुलिस को पत्र भी मिला है, हांलाकि पत्र का पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है। वही मौके पर एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा तत्काल पहुचे तो वही एसपी नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारी भी मामले में जानकारी लेने के लिए मुख्यालय से पहुच रहे है।
9 दिन में 4 वारदाते
ज्ञात हो कि लगभग 9 दिनों के अंतराल में रीवा जिले के हाईवें में बम होने की यह चौथी घटना सामने आई है। सबसे पहले सोहगी थाना अंतर्गत ब्रिज के नीचे लाल डिब्बा इसी तरह का पाया गया था। तो वही 26 जनवरी को मनगंवा गंगेव के ओव्हर ब्रिज में सिलसिलेवार टाइम बम जैसा मिलने की बात सामने आई थी और अब मऊगंज थाना क्षेत्र के पटेहरी ओव्हर ब्रिज में बम नुमा डिब्बा पाया गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व मनगंवा ओव्हर ब्रिज में जो पत्र पाया गया था वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र था। तो वही माना जा रहा है कि दहशत फैलाने वाला सख्स एक बार फिर पूर्व की तरह ही हरकत की है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
तीन एजेसियां कर रही जांच
सिलसिलेवार मिले रहे बम नुमा लाल डिब्बे एवं पत्र को लेकर देश की सुरक्षा एजेसीं के साथ ही एमपी की सुरक्षा एजेसीं सहित तीन ऐसी जांच एजेसीं को इस मामले की तह तक जाने के लिए लगाया गया है। तो वही इतनी सख्ती के बाद भी दहशत फैलाने वाला बेखौफ शख्स मऊगंज क्षेत्र में हरकत करके पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे दिया है।
वर्जन
ओव्हर ब्रिज के नीचे एक लाल डिब्बा मिला है। बीडीएस की टीम ने उसकी जांच करके जब्त कर लिया है। मामले की जाचं की जा रही है।
शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी रीवा।
10 हजार का इनाम किया घोषित
बम की अफवाह फैलाने व बम जैसी बस्तु रखकर लोगो को परेशान करने वाले के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी देने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर, लोगो को परेशान होने या न घबराने की करी अपील बोले एसपी आप सब के सहयोग से हम जल्द ही तलास निकालेगे ऐसे असमाजिक तत्वों को, आम लोगो से अपील कहि भी किसी भी प्रकार के संदिग्ध ब्यक्ति वाहन या सामग्री दिखने पर तत्काल पुलिस के इन नम्बरो में सूचित करें, मुखबिर का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी, 70491 22399, 9479691777