- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में प्रेम प्रसंग...
रीवा में प्रेम प्रसंग का खूनी खेल: बहन के प्रेमी की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार; बोले- उसे तड़पता देख सुकून मिला
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों ने अपनी नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर बहन के प्रेमी हर्षित की निर्मम हत्या कर दी। घटना का मुख्य कारण प्रेमी हर्षित द्वारा बहन को धमकाना था। आरोपी भाइयों ने हर्षित की हत्या की साजिश नवरात्रि के दौरान रची, जब उन्होंने उसे 8 अक्टूबर को खेत पर बुलाकर बर्बरता से मारा।
हत्यारों ने पहले हर्षित को बुरी तरह पीटा, फिर एक आरोपी ने उसका मुंह दबाया, दूसरे ने हाथ में पहने कड़े से वार किया, और तीसरे ने उसकी छाती पर बैठकर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने शव को पैरों से कुचलकर अपना बदला पूरा किया। इसके बाद शव को बाइक के बीच में बैठाकर गांव से 15 किलोमीटर दूर दुर्गा पंडाल के पास फेंक दिया, यह सोचते हुए कि कुत्ते शव को नोंचकर खा जाएंगे और किसी को घटना का पता नहीं चलेगा।
मृतक हर्षित के पिता ने बताया कि उनका बेटा 8 अक्टूबर को पूजा पंडाल में जाने की बात कहकर घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। अगले दिन शाम को उन्हें पता चला कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है और उसका शव बैकुण्ठपुर में मिला। परिवार को हर्षित के प्रेम संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जो भी हुआ, वह अत्यंत दर्दनाक और असहनीय था।
बहन को धमकाने से शुरू हुआ विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया कि हर्षित, आरोपियों की बहन को धमकाता था और उसके साथ जबरदस्ती रहने की बात करता था। बहन के दूर जाने की कोशिश करने पर हर्षित ने उसे धमकी दी कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। यही बात भाइयों को सहन नहीं हुई और उन्होंने हत्या की साजिश रची।
हत्या के बाद का बर्बर व्यवहार
आरोपी प्रदीप रावत ने पुलिस को बताया कि उसने हर्षित को तड़पा-तड़पा कर मारा। उसकी बहन के साथ किए गए गलत व्यवहार का बदला लेते हुए, प्रदीप ने कहा कि जब हर्षित मर रहा था, तो उन्हें तसल्ली मिल रही थी। यहां तक कि उसकी मौत के बाद भी उन्होंने उसका गला घोंटते हुए उसके प्रति अपनी नाराजगी जताई।
कॉल डिटेल्स से खुली पोल
रीवा के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि जांच में मृतक हर्षित की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिससे प्रेम प्रसंग और विवाद की जानकारी मिली। भाइयों और हर्षित के बीच फोन पर हुई धमकियों के आधार पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की और मुखबिर की सूचना से आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि कैसे उन्होंने हत्या की साजिश को अंजाम दिया।