रीवा

रीवा में बिन परमिट दो यात्री बस जब्त

Rewa MP News
x
एमपी के रीवा में आरटीओ ने बिन परमिट दो यात्री बस को जब्त किया है।

Rewa MP News: परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी जी के साथ मिलकर रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर चित्रकूट से सीधी जा रही एवं दूसरी बस सीधी से चित्रकूट जाती छुहिया पहाड़ पर यात्री बस चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। परिवहन सुरक्षा स्काउट द्वारा लगातार यात्री बसों का चेकिंग अभियान रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी जी के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

आज चेकिंग के दौरान कामदगिरि ट्रैवल्स की बस, सीधी से चित्रकूट बिना परमिट जाती हुई पकड़ी गई,जिसे जप्त कर गोविंदगढ़ थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया ।दूसरी बस चित्रकूट से सीधी जाती हुई शिवम ट्रैवल्स की बिना परमिट जप्त की गई।

जिसे परिवहन कार्यालय रीवा में लाकर सुरक्षा खड़ा कराया गया और यात्रियों को नमकीन बिस्किट के पैकेट और पानी के पाउच बांटे गए और उन्हें अन्य ट्रैवल्स की बस से सीधी की ओर रवाना किया गया ।यह चेकिंग अभियान के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपए का राजस्व रीवा, हनुमना एवं चाकघाट से चालानी कार्रवाई के दौरान प्राप्त किया गया। प्रथमा तिथि होने के कारण आज बसों का आवागमन काफी कम रहा, कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी।

Next Story