रीवा

रीवा में कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

Rewa MP News
x
एमपी के रीवा (Rewa) में कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लहुरिया परासी में शनिवार की सुबह कार की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गई वहीं एक कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाइवे में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम लगे होने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। चक्काजाम लगे होने के कारण यहां से यात्रियों को कितनी परेशानी हुई होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

क्या है मामला

बताया गया है कि गढ़ थाना के घुचियारी निवासी दिनेश सिंह क्षेत्र के ही ददुआ मिश्रा के साथ बाइक में पेट्रोल भराने लहुहिरया परासी आया था। पेट्रोल भराने के बाद वह गढ़ तरफ जा रहा था। बताया गया है कि टूटे हुए डिवाइडर से बाइक निकालते हुए अचानक यूपी की तरफ से आ रही कार ने बाइक को ठोकर मार दी। बताया गया है कि दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। इस हादसे में बाइक सवार दिनेश सिंह की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं ददुआ राम मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ददुआ को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवा दिया गया है।

अगले माह है बेटी की शादी

पुलिस ने बताया कि अप्रैल माह में मृतक के बेटी की शादी है। परिजन इस बात से परेशान है कि दिनेश की मौत के बाद अब आखिर उसकी बेटी की शादी किस तरह से होगी। बताते हैं कि परिजन और ग्रामीण बेटी की शादी के लिए 10 लाख मुआवजा की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने एमपीआरडीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाइवे में जगह-जगह से डिवाइडर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके कारण हमेशा ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके बाद भी एमपीआरडीसी ने समस्या के निराकरण को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

सतना सांसद की फंसी गाड़ी

बताया गया है कि चक्काजाम होने के कारण सतना सांसद की गाड़ी भी इसमें फंस गई। बताते हैं कि सतना सांसद की गाड़ी को देख कर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे। हालांकि मौके पर मौजूद रही पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाल लिया।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story