रीवा

रीवा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट, फटाफट से करें चेक

Rewa Udaipur Express Train
x
Rewa Udaipur Express Train News: रीवा समेत पूरे विंध्य के लिए खुशखबरी है।

Rewa Udaipur Express Train News: रीवा समेत पूरे विंध्य के लिए खुशखबरी है। बता दें की पड़ोसी राज्य राजस्थान (Rajasthan) और अपने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच चलने वाली रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa Udaipur Express Train) को लेकर रेलवे विभाग (Indian Railway) ने बड़ा फैसला ल‍िया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों राज्यों के रेल यात्र‍ियों के सुविधा के मद्देनजर और यात्रियों की संख्या में हो रहे इजाफा के चलते अब उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे विभाग ने रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आगे भी संचाल‍ित करने का न‍िर्णय ल‍िया है।

दिसंबर तक बढ़ाये गए फेरे

इस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में 17 ट्रिप का विस्तार क‍िया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब इस ट्रेन की सेवा 25 व 26 द‍िसंबर तक म‍िलती रहेगी। बता दें कि पूर्व में इस ट्रेन को 28 अगस्त तक चलाई जाने निर्णय लिया गया था, यात्रियों के अच्छे रिस्पॉन्स के चलते अब ऐसे दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन संख्या 02181/02182, रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल (Rewa-Udaipur City-Rewa Weekly Special) रेल सेवा की संचालन अवधि में रीवा से दिनांक 04.09.22 से 25.12.22 तक (17 ट्रिप) एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 05.09.22 से 26.12.22 तक (17 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Rewa-Udaipur City Weekly Special Time Table

रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल हर रविवार रात 8.55 पर रीवा से रवाना होती है। रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज इस प्रकार हैं:

सतना 9.55 बजे, मैहर 10.28 बजे, कटनी मुड़वारा 11.30 बजे पहुंचती है। इसी प्रकार दमोह 12.55 बजे, सागर रात 2 बजे, मालखेड़ी 3.03 बजे, मुंगावली 3.58 बजे, अशोकनगर 4.33 बजे, गुना 5.50 बजे, रुठियाई 06.28 बजे, बारां 7.38 बजे, अंता 07.59 बजे, सोगरिया 8.50 बजे, बूंदी 9.38 बजे, मांडलगढ 10.38 बजे और दोपहर 2.20 पर उदयपुर पहुंचती है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story