रीवा

रेल यात्रियों के लिए GOOD NEWS! रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को लेकर आई बड़ी UPDATE, जानें क्या मिलेगा लाभ?

Rewa Bilaspur Express Train News
x
Rewa-Bilaspur Express News; रेल प्रशासन ने दो ट्रेनों स्टापेज को लेकर लिए निणर्य

Rewa Bilaspur Train News: यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेल प्रशासन सदैव ही नए-नए निणर्य लेता आ रहा है। उसी के तहत दो ट्रेनों के स्टापेज को लेकर बड़ा निणर्य लिया गया है। जिसमें दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जो जानकारी आ रही है उसके तहत दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अब यात्रियो के लिए जैतवार स्टेशन में भी रूकेगी। इसी तरह बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का अब स्टॉपेज उचेहरा स्टेशन भी किया गया है। जिससे यहां के यात्री ट्रेन सेवा का लाभ ले सकेगे। खबरों के तहत दोनों ट्रेने अब आने और जाने के दौरान उक्त स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रूकेगी।

समझे क्या है टांइमिग

जानकारी के तहत सारनाथ से रवाना होने वाली सारनाथ एक्सप्रेस जैतवार रेलवे स्टेशन में 8.23 बजे पहुंचेगी तथा 08.25 बजे रवाना होगी, इसी तरह छपरा से रवाना होने वाली छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जैतवार रेलवे स्टेशन में 18.23 बजे पहुंचेगी तथा 18.25 बजे रवाना होगी।

इसी तरह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ऊंचेहरा स्टेशन में 3.43 बजे पहुंचेगी तथा 3.45 बजे रवाना होगी। तो रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ऊंचेहरा स्टेशन में 23.33 बजे पहुंचेगी तथा 23.35 बजे रवाना होगी। खबरों के तहत उक्त दोनों ट्रेनों का यह स्टॉपेज अभी 6 महीने तके लिए बनाया गया है।

Next Story