- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा बिलासपुर...
रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस को लेकर आई बड़ी UPDATE, फटाफट से जानें
Rewa Bilaspur Express Train News: यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी रेलगाड़ियों में कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
(1) गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का स्थाई रूप से कोच लगाए जा रहे हैं।
इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के रीवा, सतना, मैहर, अमदरा एवं कटनी स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 14 कोचों के साथ चलेगी।
(2) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से 01 शयनयान श्रेणी का स्थाई रूप से कोच लगाए जा रहे हैं।
इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के भोपाल, सलामतपुर, सांची, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, कल्हार, मंडी बामौरा, बीना, खुरई, जरुआखेड़ा, इसरवारा, नरियावली, सागर, मकरोनिया, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, बांदकपुर, घटेरा, सगोनि, सलैया, बखलेटा, रीठी एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। कोच कंपोजीशन - शयनयान श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 04 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 11 कोचों के साथ चलेगी।