रीवा

सोहागी बस हादसे पर रीवा के आप नेता का बड़ा बयान! बताया कैसे हुआ हादसा

सोहागी बस हादसे पर रीवा के आप नेता का बड़ा बयान! बताया कैसे हुआ हादसा
x
Rewa News: आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सोहागी बस हादसे के घायलो से की मुलाकात.

रीवा (Rewa News): श्रमिकों को लेकर यूपी जा रही बस रीवा जिले के सोहागी पहाड़ पर हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें 15 लोगो की मौत हो चुकी है तो दर्जनों यात्री घायल होकर अंग-भंग हो गए है। अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात करने के लिए आम आदमी पार्टी रीवा के जिला अध्यक्ष शहरी राजीव सिंह परिहार शेरा अस्पताल पहुचे। उन्होने घायलो के स्वास्थ की जानकारी लेने के साथ ही हादसे को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए है।

लापरवाही बनी हादसे की वजह

आम आदमी पार्टी नेता राजीव सिंह ने जारी बयान में कहा कि सोहागी मे जो हादसा हुआ है वह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होने कंहा कि इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, रीवा प्रशासन एवं परिवहन विभाग दोषी है। शेरा ने कंहा कि बस में छमता से ज्यादा यात्री सवार थें और बस रीवा से गुजरी थी। आखिर प्रशासन और आरटीओं क्या कर रहे थें, उन्होने कंहा कि सोहागी सड़क मार्ग काफी खराब है और वाहन अनबैंलेस होकर सफर कर रहे है, जिससे हादसे हो रहे है।

मुख्यमंत्री ने नही ली सुध

आप नेता शेरा ने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि हादसे के बाद ही प्रदेश के सीएम सतना प्रवास पर आए हुए थें, लेकिन घायलों का हालचाल लेने के लिए रीवा तक नही आ सकें। उन्होने कंहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा यह मांग की जाती है की घायलों को पांच-पांच लाख रुपए और मृतक के परिवार वालों को शिवराज सरकार द्वारा राहत राशि तत्काल मुहैया कराई जाय।

ये रहे शामिल

संजय गांधी अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के दौरान आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री महरश्री सिंह, भैयालाल पटेल, एडवोकेट विजय मिश्र, मानबहादुर सिंह, नितिन तिवारी, राजीव सिंह परिहार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।

Next Story