- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: APS UNIVERSITY...
रीवा: APS UNIVERSITY के छात्रों के लिए बड़ी खबर! विश्वविद्यालय ने बदला यह नियम, जानें
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अब एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए तैयारी कर ली है आने वाले थोड़े दिनों बाद एपीएस यूनिवर्सिटी छात्रों को ऑनलाइन डिग्री प्राप्त करने की सुविधा मिल जायेगी। विष्वविद्यालय में ज्यादातर व्यवस्थाएं ऑनलाइन करने की दिशा में निरंतर प्रयास चल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब रीवा मुख्यालय को छोड़कर रीवा जिले के दूर तहसील स्तर पर संचालित महाविद्यालय, सीधी, सतना, शहडोल तथा उमरिया के छात्रों को अब बार-बार डिग्री के लिए विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ेगा।
कब आना होगा विश्वविद्यालय
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है कि ज्यादातर छात्रों को घर बैठे अपने ग्रह स्थान से ही डिग्री प्राप्त होगी। मात्र उन छात्रों को विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता पड़ेगी जिन छात्रों की डिग्री में कोई त्रुटि हो। त्रुटि की सुधार करवाने के लिए मूल अंकसूची के साथ छात्रों को विश्वविद्यालय पहुंचना होगा। लेकिन यहां भी ऐसी व्यवस्था की गई है कि छात्रों को बार-बार विश्वविद्यालय आने के बजाय एक बार में समस्या का समाधान हो जाए।
कैसे प्राप्त होगी डिग्री
अवधेष प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने डिग्री देने की पूरी तैयारी कर ली है। अब यह डिग्री छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी दस्तावेज सत्यापन की समस्या सामने आ रही है। क्योंकि डिग्री देने के पूर्व दस्तावेजों की जांच की जाती है जिसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय जाना पड़ता था लेकिन इस समस्या से भी निजात दिलाने के लिए ऑनलाइन हल ढूंढ लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
हजारों छात्र आते हैं डिग्री लेने
रीवा विश्वविद्यालय का क्षेत्र लगभग रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों के साथ ही अन्य क्षेत्र के जिलों में भी है। विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 179 सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालय संचालित है। जहां सवा लाख की संख्या में छात्र अध्ययन कर रहे हैं। करीब 10,000 छात्र हर वर्ष डिग्री के लिए आवेदन करते हैं। छात्रों को सुविधा प्रदान करने सरकार ने अब ऑनलाइन की व्यवस्था कर दी है।
ऑनलाइन जारी होने लगा माइग्रेशन
विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवजन प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा दी गई है। छात्रों को पहले की भांति ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर प्रवजन प्रमाण पत्र अपलोड हो जाएगा। जिसे छात्र कहीं से भी डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड करने की प्रक्रिया में छात्र द्वारा आवेदन में दिए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जारी होगी। ओटीपी दर्ज करते ही प्रवजन प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।