रीवा

BIG NEWS : आज 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा रीवा, जानिए कारण ?

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
BIG NEWS : आज 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा रीवा, जानिए कारण ?
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। एनआरसी और सीएए पर चल रहे विवाद के बीच संघ और भाजपा से जुड़े लोगों ने सोमवार जागरुक रीवा नागरिक परिषद के बैनर तले सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। इसी संगठन के बैनर तले सोमवार को शहर में पदयात्रा एवं रैली तथा 11 बजे से 3 बजे तक शहर बंद का आव्हान किया है। इसमें जिले के भाजपा के विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। हालांकि परिषद ने इसमें सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को आमंत्रित किया है। यहां से निकलेगी पदयात्रा पदयात्रा धोबिया टंकी से दोपहर 1 बजे प्रारभ होगी जो रीवा नगर के विभिन्न स्थानों से घूमते हुए सिरमौर चौराहा पहुंचेगी जहां पर भारत माता की आरती और राष्ट्रगान के साथ समाप्त होगी। परिषद के संयोजक शशि मोहन गुप्ता के अनुसार पदयात्रा में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सहभागी होंगे।

पदयात्रा धोबिया टंकी मार्ग से प्रारभ होकर अस्पताल चौराहा, अमहिया मार्ग होते हुए सिरमौर चौराहा पहुंचेगी। परिषद के सह संयोजक डॉ.नरेश चौरसिया, बसंत दुबे, भास्कर पाण्डेय ने सभी से शामिल होने की अपील की है। भाजपा महिला टोली का कार्यक्रम हुआ निरस्त : .सूत्रों के अनुसार भाजपा से जुड़ी महिलाओं की टोली को एनसीआर और सीएए कानून की बारीकियों को समझाने के लिए रविवार को नगर के तीनों मंडलों की टोली को अलग-अलग मार्गों से निकलकर घर-घर जाकर दस्तक देनी थी और व्यापारियों से सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तक बंद रखने के लिए निवेदन करना था लेकिन ऐनवक्त पर कहा गया कि अब भाजपा से जुड़े नेता व्यापारी सभी संगठनों से स्वयं अपील करेंगे कि वे सोमवार को बंद रखें। जानकार बताते हैं कि संघ ने ग्रीनलैंड में भाजपा से जुड़ी महिलाओं के प्रबुद्धजन संाागीय समेलन में हुई संगठन की किरकिरी और वर्चस्व की सियासत को देखते हुए इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। ज्ञात हो कि महिला मोर्चा के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों की मौजूदगी में संगठन की काफी किरकिरी हुई है। भाजपा विधायकों की हुई गुप्त बैठक : सूत्रों के अनुसार इधर भाजपा संगठन की समन्वय समिति की गुप्त बैठक जो कि विधायक गिरीश गौतम के उर्रहट स्थित निवास पर रविवार को हुई उसमें यह फैसला लिया गया कि सांसद व आठों विधायक इस रैली एवं पदयात्रा में शामिल होंगे। बैठक में कई और निर्णय लिए गए जिसके अनुसार आगामी 24 जनवरी को जन समस्याओं को लेकर कलेटर को ज्ञापन देंगे और यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो सड़क पर आंदोलन होगा। बैठक में सांसद व आठों विधायक उपस्थित रहे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story