- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के किसानो के लिए...
रीवा के किसानो के लिए बड़ा अलर्ट, सिर्फ 3 दिन शेष....फटाफट करे ये काम..
जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के अंतिम तीन दिन शेष हैं। गेंहू खरीदी की अंतिम तिथि 20 मई है। इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में 17 मई तक 19486 किसानों से 912654 क्विंटल गेंहू की खरीद अब तक की गयी है। इसके लिए किसानों को 219 करोड़ 3 लाख 71 हजार की राशि मंजूर की गयी है। उपार्जित गेंहू का सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक खरीदे गये गेंहू में से 779360 क्विंटल गेंहू का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 133 करोड़ 87 लाख दो हजार 992 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गेंहू खरीदी के लिए अब तक 24914 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं।
------------------------------------
जल निगम की पाइपलाइन के संबंध में कार्यशाला आज
रीवा: जिले भर में जल जीवन मिशन के तहत समूह नल-जल योजनाओं के निर्माण कार्य बड़ी संख्या में जारी हैं। पेयजल व्यवस्था के लिए हजारों किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। बिछाई गई पाइपलाइन अन्य निर्माण कार्यों से क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए पाइपलाइन पर संकेतक लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि 18 मई को दोपहर 12 बजे से विन्ध्या रिट्रीट में जल जीवन मिशन की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें जल निगम की पाइपलाइन तथा अन्य परिसम्पत्तियों को जियो पोर्टल डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन में जाकर चिन्हित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल, सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, हाउसिंग बोर्ड, पीआईयू तथा निर्माण कार्यों से जुड़े सभी विभागों से जुड़े संभागीय तथा जिला अधिकारियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।