- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा पुलिस की बड़ी...
रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: उड़ीसा से आ रही गांजे की खेप को पकड़ा, 12 लाख है अनुमानित कीमत, 2 तस्कर गिरफ्तार
रीवा- चोरहटा पुलिस ने 12 लाख कीमत का गांजा जब्त किया है। गांजा उड़ीसा से सोनभद्र व मिर्जापुर के पहाड़ी रास्तां से होते हुए सतना जा रहा था। लेकिन इसके पहले की कि कार में ले जाया जा रहा गांजा की खेप सतना तक पहुंच पाता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर लिया। पुलिस ने कार सवार दो गांजा तस्करों को भी पकड़ा है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में सवार तीन युवकों द्वारा गांजा की खेप हाइवे से होते हुए सतना ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरहटा बाईपास बाणसागर ब्रिज के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर जहां एक आरोपी भागने में सफल रहा वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 12 लाख कीमत का एक क्विंटल 8 सौ ग्राम गांजा मिला।
कांच तोड़ कर निकाले आरोपी
बताया गया है कि पुलिस को देखते ही आरोपियों ने कार का कांच बंद कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार का कांच तोड़ कर आरोपियों को बाहर निकाला।
ये हैं आरोपी
गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने जिन आरोपियां को पकड़ा है उसमें रामआशीष मौर्य पुत्र सुलभ मौर्य 24 वर्ष निवासी भूसलिया थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र यूपी और लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा पुत्र राजाराम कुशवाहा 29 वर्ष निवासी धनेह थाना उंचेहरा शामिल है। फरार आरोपी राजू गुप्ता निवासी मैहर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही फरार आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।