- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा लोकायुक्त की बड़ी...
रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: यातायात सूबेदार दिलीप तिवारी एवं आरक्षक अमित सिंह रिश्वत लेते ट्रेप
Rewa TI Dilip Tiwari Lokayukta Trap News: लोकायुक्त की लगातार कार्यवाही के बाद भी रिश्वतखोर को लगी रिश्वत की आदत रुकने का नाम नहीं ले रही। रीवा लोकायुक्त के शिकंजे में आज यातायात सूबेदार तथा एक आरक्षक फस गए। लोकायुक्त ने यातायात सूबेदार को 10500 की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्यवाही रीवा जिला मुख्यालय स्थित मार्तंड स्कूल तिराहे सिविल लाइन थाना के सामने की है।
पिकअप छोड़ने मांगी थी रिश्वत
रीवा लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक ने कार्यवाही करते हुए 10500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बताया गया है कि रिश्वत दिलीप तिवारी सूबेदार थाना यातायात रीवा तथा अमित सिंह बघेल आरक्षक चालक 189 थाना यातायात जिला रीवा ली जा रही थी। यह कार्यवाही 28 मार्च बुधवार को की गई।
बताया गया है कि 24 मार्च को यातायात पुलिस द्वारा ढेकहा तिराहे पर चेकिंग लगाई गई थी। इसी चेकिंग में सीधी मझौली जा रहा पिकअप वाहन जो कूलर लोड कर सीधी मझौली जा रहा था वह पकड़ा गया। पिकअप वाहन छोड़ने के एवज में 15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। लेकिन वाहन मालिक द्वारा इतनी रकम देने में असमर्थता जताई। बातचीत के बाद मामला 10500 में तय हुआ।
लोकायुक्त से की शिकायत
बताया गया है कि आदर्श नगर बरा रीवा निवासी नवल किशोर रजक पिता गोमती प्रसाद रजक उम्र 35 वर्ष ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करना सुनिश्चित किया।
बताया गया है कि तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने 10500 रुपए लेते आरोपी दिलीप तिवारी सूबेदार थाना यातायात रीवा तथा अमित सिंह बघेल आरक्षक चालक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कार्यवाही में यह रहे शामिल
जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही में ट्रैक कर्ता अधिकारी के रूप में जिया उल हक निरीक्षक, डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्य टीम मौजूद रही