रीवा

गौ तस्कर को पकड़ने बजरंग सेना ने एसपी को सौपा ज्ञापन: REWA NEWS

गौ तस्कर को पकड़ने बजरंग सेना ने एसपी को सौपा ज्ञापन: REWA NEWS
x
रीवा। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन पत्र पुलिस कप्तान को सौपा है और मांग की है कि गौ तस्करी एवं गायों को काटे जाने पर सख्ती से रोक लगाई जाये। जिससे गौ वंश सुरक्षित रह सके।

रीवा। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन पत्र पुलिस कप्तान को सौपा है और मांग की है कि गौ तस्करी एवं गायों को काटे जाने पर सख्ती से रोक लगाई जाये। जिससे गौ वंश सुरक्षित रह सके।

गाय काटने वालो की हो गिरफ्तारी

बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारी को बताया कि बिछिया स्थित मोम फैक्ट्री में गाय का कटा हुआ सिर और पूंछ पाई गई है। उक्त मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुये जो भी आरोपित हो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाये।

बजरंग सेना ने चेतावानी देते हुये कहा कि 10 दिवस के अंदर अगर गाय काटने वालों की गिरफ्तारी नही की जाती है तो वे आंदोलन करेगे।

ये रहे मौजूद

पुलिस कप्तान कार्यालय में ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, गौरक्षा प्रभारी आशीष वर्मा, बजरंग सेना के संभागीय उपाध्यक्ष अनूप दुबे, अनुशासन समिति के राकेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी, संगठन मंत्री लवकुश सहित अन्य बजरंग सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story