- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के मुकेश कुमार...
रीवा के मुकेश कुमार रजक के पैर के इलाज में आयुष्मान योजना बनी मददगार, जाने लेटेस्ट अपडेट
रीवा: आयुष्मान योजना स्वस्थ्य भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रही है। रीवा निवासी मुकेश कुमार रजक के पैर के इलाज में यह योजना मददगार साबित हुई। मुकेश बताते हैं कि मेरे पैर का फ्रैक्चर हो गया था और इसका ऑपरेशन कराना पड़ा। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे मगर प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित आयुष्मान योजना मेरे लिये वरदान बनीं और मेरा इलाज इस योजना से नि:शुल्क हुआ। मुकेश प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहते हैं कि गरीबों के लिये 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा का लाभ करोड़ों लोग ले चुके हैं और सभी श्री मोदी जी को ह्मदय से धन्यवाद देते हैं।
-----------------------
आयुष्मान कॉर्टिनेटर तथा आयुष्मान मित्र कलेक्टर में रहेंगे तैनात
रीवा: जिले भर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। अभियान की मॉनीटरिंग तथा रिर्पोटिंग के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आयुष्मान कॉर्टिनेटर देवेन्द्र शर्मा तथा आयुष्मान मित्र ऋषि सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबद्ध करने के आदेश दिये हैं। उन्हें आदेश का पालन सुनिश्चित करने तथा सौंपे गये उत्तरदायित्व के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने की बिन्दुवार मॉनीटरिंग कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं।