- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में अब तक बने 10...
रीवा में अब तक बने 10 लाख आयुष्मान कार्ड, FREE में होता है ₹500000 तक का इलाज, जानें क्या है पात्रता?
Ayushman Bharat Yojana Rewa: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yoajan) के तहत अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। रीवा जिले में अब तक 10 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता का कोई भी व्यक्ति स्वयं पता लगा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है।
ऐसे बनवाएं कार्ड
इसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। वेबसाइट बीआईएस डॉट पीएजेएवाई डॉट जीओभी डॉट इन/बीआईएस सेल्फ प्रिंट कार्ड (https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard) पर जाकर पात्रता की जांच की जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है तो वह एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर अथवा लोकसेवा केन्द्र जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकता है। ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। शासकीय अस्पतालों में वेंडर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
5 लाख रूपये तक के ईलाज की सुविधा
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को एक साल में सरकारी अस्पतालों तथा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक की निःशुल्क उपचार सुविधा दी जा रही है। शासकीय अस्पतालों में वेंडर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि आयुष्मान कार्ड के पात्र व्यक्ति लोक सेवा केन्द्र अथवा कियोस्क सेंटर एवं शासकीय अस्पतालों में जाकर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड के साथ आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।