रीवा

APS University: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने जारी किया पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम, यह तिथि निर्धारित

Sanjay Patel
9 July 2023 7:44 AM GMT
APS University: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने जारी किया पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम, यह तिथि निर्धारित
x
APS University: एमपी के रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी कोर्स वर्क कर चुके अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षाएं 12 जुलाई से प्रारंभ होगी, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

APS University: एमपी के रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय Awadhesh Pratap Singh University द्वारा पीएचडी कोर्स वर्क कर चुके अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षाएं 12 जुलाई से प्रारंभ होगी, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूर्व में यह परीक्षा 6 जुलाई से आयोजित की जानी थी परंतु किन्हीं कारणों से उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। अब 12 जुलाई से परीक्षा कराए जाने का नवीन संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने घोषित किया है। इस परीक्षा में 1 हजार से अधिक अभ्यथ्रियों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है। कोर्स वर्क परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन फार्म भराए जा रहे हैं।

विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे आवेदन

पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा PhD Course Work Examination के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है। कोर्स वर्क कर चुके अभ्यर्थी अभी परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले तक 1500 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2018 में पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेशित या कोर्स वर्क परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी भी उक्त अवधि में ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। वहीं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा कोर्स वर्क परीक्षा का जो संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है उसके अनुसार परीक्षा 12 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। जो 15 जुलाई को समाप्त होगी। यह परीक्षा एक पॉली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में एक हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

वर्ष 2020 में हुई थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शोध संग्रहालय ने गत सितम्बर 2020 को पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई थी। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 29 विषयों की 950 सीट में प्रवेश हेतु हुई परीक्षा में 933 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अलावा कुछ एम फिल धारक अभ्यर्थी भी कोर्स वर्क में शामिल हुए। यह कोर्स वर्क निर्धारित शोध केन्द्रों में विगत मार्च माह तक चला है। इसके बाद अब कोर्स वर्क कर चुके अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। इस कोर्स वर्क परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आरडीसी में शामिल किया जाएगा। उसके बाद अभ्यर्थियों का पीएचडी हेतु पंजीयन हो सकेगा।

Next Story