रीवा

सावधान! रीवा में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं होंगे ये काम, जानिए वजह?

सावधान! रीवा में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं होंगे ये काम, जानिए वजह?
x
निर्वाचन आयोग ने आम आदमी की निजता एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु यह निर्देश दिये हैं.

Rewa News: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के प्रभावी समय में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डोर टु डोर कैम्पेन, एसएमएस, व्हाट्सएप, काल्स, लाउडस्पीकर आदि अन्य किसी माध्यम से राजनैतिक प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी की निजता एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु यह निर्देश दिये हैं। राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करने के लिए निर्दिष्ट किया गया है।

-------

चुनाव संबंधी सूचनाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 है 24 घण्टे उपलब्ध

रीवा: लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शिकायतों के निराकरण के लिये प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य स्तर पर संचालित कॉल सेंटर का टोल फ्री नम्बर 1950 पर लगातार 24 घण्टे काम हो रहा है। प्राप्त शिकायतों को नेशनल ग्रेवियेंस सर्विसेज पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में कांटेक्ट सेन्टर के माध्यम से प्रति दिन मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो रही शिकायतों को भी डिजिटाइज कर समय-सीमा में उनका निराकरण किया जा रहा है। राजनैतिक दलों द्वारा की जा रही शिकायतों के संधारण हेतु प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट का अलग से मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसके माध्यम से समस्त राजनैतिक दलों द्वारा की गई सभी प्रकार की शिकायतों के निराकरण की स्थिति उनके द्वारा वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

-------------------------

मतदाता जागरूकता अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन आज

रीवा: लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 5 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। कलेक्ट्रेट ग्राउंड में शाम 5 बजे से यूथ चले बूथ, चुनाव पाठशाला की थीम पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। इच्छुक संस्था/व्यक्ति नाटक में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन गूगल शीट पर करा सकते हैं।

Next Story