- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के रेल यात्री...
रीवा के रेल यात्री ध्यान दें! कोहरे के असर से फिर शुरू हुई ट्रेनों की लेट-लतीफी
Rewa Railway News
Rewa MP News: रीवा के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। बता दें की विंध्य में कोहरे का असर होने से फिर ट्रेनों की लेट-लतीफी फिर शुरू हो गई है। शनिवार को कोहरे की वजह से जहां इंटरसिटी और आनंद विहार ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ था, वहीं रविवार को भी रीवा आने वाली सभी ट्रेनें विलम्ब से रीवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। बताया गया है कि आनंद विहार से आने वाली सुपर फास्ट ट्रेन 11.10 बजे की बजाय 12 बजकर 36 मिनट पर रीवा पहुंची। हमेशा निर्धारित समय पर आने वाली रेवांचल सुपर फास्ट ट्रेन भी रविवार को कोहरे का शिकार हो गई।
रेवांचल ट्रेन के रीवा पहुंचने का समय सुबह 8 बजे है। लेकिन यह ट्रेन आज 11 बजकर 52 मिनट पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची। जबलपुर से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी 35 मिनट विलम्ब से रीवा आई। बताया गया है कि इस ट्रेन के रीवा पहुंचने का समय दोपहर 12.45 बजे का है। लेकिन यह ट्रेन दोपहर 1.20 बजे रीवा पहुंची। सर्वाधिक विलम्ब रानी कमलापति से रीवा आने वाली स्पेशल ट्रेन रही। इस स्पेशल ट्रेन के रीवा पहुंचने का समय सुबह 7.20 बजे का है। लेकिन यह स्पेशल ट्रेन 11 घंटे विलम्ब से शाम साढ़े छः बजे के आसपास रीवा पहुंची। ट्रेनों के विलम्ब होने से उसमें सफर कर रहें यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
रहें तैयार
अगर आप कुछ जरूरी काम के लिए रीवा आ या रीवा से जा रहें हैं तो ट्रेनों की लेट लतीफी के लिए तैयार रहें। क्योकिं ट्रेनों की लेट लतीफी के चक्कर में आपको परेशानीओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पूरी तैयारी के साथ सफर करें।
रीवा एकता नगर महामना ट्रेन में कोच बढ़ाया
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्थाई व अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में एकता नगर- रीवा- एकता नगर साप्ताहिक महामना ट्रेन में एक एसी कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
पमरे मुख्यालय के अनुसार गाड़ी संख्या 20905 एकता नगर से रीवा साप्ताहिक महामना ट्रेन में प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान स्टेशन एकता नगर से 3 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 20906 रीवा से एकता नगर साप्ताहिक महामना ट्रेन में प्रत्येक शनिवार को प्रस्थान स्टेशन रीवा से 4 फरवरी से एक कोच को स्थाई रूप से लगाया जाएगा।