- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में एटीएम में...
रीवा में एटीएम में तोड़फोड़ कर कैश ले जाने का प्रयास, जांच में जुटा पुलिस अमला
MP Rewa News: सिविल लाइंस थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट के समीप स्थित एटीएम मशीन में तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एटीएम से कैश निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आरोपी इसमें सफल नहीं हो पाए। बैंक प्रबंधन द्वारा मौके पर पहुंचकर ATM सुधारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित एटीएम में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों के संबंध में किसी प्रकार की सूचना पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बताया गया है कि आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। एटीएम के अंदर लगे कैमरों में आरोपियों ने ब्लैक स्प्रे से उसे काला कर दिया था। जिससे एटीएम के अंदर की गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो पाई।
पूर्व में भी हुई है घटना
एटीएम में तोड़फोड़ किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बताते हैं कि सिरमौर चौराहा स्थित एयू बैंक के एटीएम में भी तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शहर में लगे एटीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन द्वारा व्यापक इंतजाम नहीं किया जाता। नियमानुसार एटीएम में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की जानी चाहिए। लेकिन अधिकतर एटीएम के अंदर न तो सीसीटीवी कैमरे ही लगे हुए और कई जगह तो सुरक्षाकर्मी ही नहीं है। जिससे आए दिन असमाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहता है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher