- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में ATM फ्रॉड:...
रीवा में ATM फ्रॉड: एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, बदमाशों ने पार कर दिया ₹115000, FIR दर्ज
रीवा- शहर के समान तिराहे के समीप लगे एटीएम मशीन से पैसे निकालने गए निजी कॉलेज के प्रोफेसर के साथ 1.15 लाख का फ्राड किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि निजी आईआईटी कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्रा पुत्र रामपाल मिश्रा 49 वर्ष निवासी शारदापुरम गत दिवस समान तिराहे के समीप स्थित एसबीआई एटीएम बूथ पैसा निकालने गए थे। प्रोफेसर ने बूथ में अपना एटीएम कार्ड डाला। लेकिन किसी कारणवश कार्ड मशीन में फंस गया।
काफी कोशिस के बाद भी जब एटीएम से कार्ड नहीं निकला तो पीछे खड़े व्यक्ति ने प्रोफेसर को कहा कि समीप ही एसबीआई का ऑफिस है, वहां जाकर शिकायत करे। इसके बाद प्रोफेसर एसबीआई कार्यालय गए। कुछ ही देर में प्रोफेसर के खाते से 1.15 लाख रूपए निकाले जाने संबंधी मैसेज मोबाइल में आया। प्रोफेसर को जैसे ही अपने ठगे होने का पता चला तो वह एटीएम मशीन गए। जहां न तो संबंधित व्यक्ति ही मिले और न ही एटीएम कार्ड।
देख लिया था पासवर्ड
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रोफेसर का पासवर्ड देख लिया था। प्रोफेसर के एसबीआई कार्यालय जाने के बाद आरोपियों ने मशीन में फंसा एटीएम कार्ड निकाला और बिना देर किए प्रोफेसर के खाते से पैसे निकाल लिए।
पांच बार में निकाले पैसे
बताया गया है कि आरोपियों ने पांच बार मेंं ट्रांजेक्शन करके प्रोफेसर के खाते से राशि निकाली है। सबसे पहले आरोपियों ने 75 हजार निकाले। इसके बाद 10-10 हजार करके चार बार में 40 हजार निकाले। इस प्रकार आरोपियों ने पांच बार में 1.15 लाख रूपए निकाल लिए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। पुलिस द्वारा एटीएम बूथ के साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियां की तलाश शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।