रीवा

कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी व्यवस्था : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल

कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी व्यवस्था : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
x
कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी व्यवस्था : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल .रीवा (Rewa News In Hindi)  पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बैठक लेकर कोविड संक्रमित मरीजों तथा अन्य मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चिकित्सकों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा गांधी मेमोरियल अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।

कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी व्यवस्था : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल

रीवा (Rewa News In Hindi) पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बैठक लेकर कोविड संक्रमित मरीजों तथा अन्य मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चिकित्सकों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा गांधी मेमोरियल अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि यदि कोविड संक्रमण से बच्चे प्रभावित होते हैं तो उनके इलाज के लिये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के द्वितीय तल में 30 बिस्तर का विशेष वार्ड बनाया जाय ताकि वहां पूरी व्यवस्थाओं के साथ इलाज हो सके। बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

बैठक में पूर्व मंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर हो, स्टाफ की कोई कमी न आये एवं अस्पताल के रखरखाव के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज तथा कोरोना की तीसरी संभावित लहर की पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा की तथा निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रहें ताकि सभी पीडि़त मरीज को समुचित उपचार मिल सके। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शेष चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिन चार विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आवेदन दिये है उन्हें औपचारिकताओं की पूर्ति कराते हुए नियुक्ति दी जाय तथा पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही पूर्ण कराई जाय।

इस अवसर पर गांधी मेमोरियल अस्पताल में कायाकल्प अभियान के तहत बनाये जा रहे दो गायनी वार्डों के निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। रीवा विधायक ने निर्देश दिये कि इन वार्डों का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नफ्रोलाजी विभाग द्वारा गत एक माह में किये गये 240 डायलिसिस की प्रशंसा की तथा कहा कि अधिक से अधिक मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिले ऐसे प्रयास हों।

बैठक में डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. एसडी गर्ग, कोविड प्रभारी डॉ. नरेश बजाज, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्तपाल डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. आलोक कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी केके गर्ग उपस्थित रहे।

Next Story