- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सेना के जवान ने की...
सेना के जवान ने की करोड़ो की ठगी, मुबंई की महिला मित्र के साथ लगा रीवा पुलिस के हाथ
MP Rewa News: रूपये ज्यादा दिलाने का लालच देकर लोगो के साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को रीवा पुलिस (Rewa Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के तहत आरोपी ने अब तक लगभग 9 करोड़ रूपये की ठगी कर चुका है।
सेना का है जवान
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी पुष्पेन्द्र यादव रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत खोरहा गांव का रहने वाला है। वह रीवा के कोष्टा में अपने महिला मित्र के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह सेना में नौकरी करता है। वह दो माह की छुट्टी लेकर आया हुआ था और बड़े चलाकी से लोगो की पूंजी ऐठ रहा था, लेकिन वह अपने ही बिछाए जाल में फस गया।
अपहरण की दी सूचना
जब आरोपी को लगा की वह अपने जाल में फसने लगा है तो उसने खुद के अपहरण का षड्यंत्र रच लिया। लेकिन यहां भी उसकी दाल न गली। एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा (Additional SP Shivkumar Verma) ने बताया कि आरोपी ने अपने घर वालों को सूचना दी कि कुछ लोगो ने उसका अपहरण कर लिया है। जल्दी से 20 लाख रूपये का बंदोबस्त करके आ जाओं। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी।
सेना के जवान का अपहरण होने की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए और वे साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही जब उसके पास पहुचे तो वह एक बड़ा ठगराज निकला। और पुलिस को उसकी असलियत का पता चला।
रूपये बढ़ाने का देता था लालच
बताया जा रहा है कि आरोपी पुष्पेन्द्र यादव लोगो को दिल्ली की एनवेस्टर कंपनी का नाम बताता और बढ़े ही शातिर तरीके से लोगो को उनके जमा रूपये 10 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का लालच दे कर उनसे रूपये जमा करवाता था।
इसके लिए वह प्राइवेट और सरकारी बैंक में अलग-अलग अपने 4 खाते खोल रखे थें। सभी से खाते में ऑन लाइन रूपये जमा करवाता था। तो वही छोटी रकम जमा करने वालों को दूसरे खाते से कुछ रकम बढ़ाकर उनके खाते में ट्रांसफर कर देता। इससे लोगो को भरोसा होने लगा और वे ज्यादा रूपये जमा करना शुरू कर दिए। इतना ही नही वह एनवेस्टरों को बताता कि वे ज्यादा समय तक पैसे रखेगा तो उन्हे 10 से बढ़कर 40 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।
ठाट-बाट देख हुआ भरोसा
बताया जा रहा है कि अरोपी ने एक फार्चुनर गाड़ी भी खरीदी ली थी और वह जब लोगो के बीच अपने महिला मित्र के साथ पहुचता तो उन्हे भरोसा हो जाता कि यह कोई कम्पनी का बड़ा अधिकारी है। ऐसे में उन्हे अपने ही रूपयों के अच्छे दाम मिलेगे। यही वजह रही कि पकड़े गए आरोपी के रिश्तेदार से लेकर जान पहचान वाले न सिर्फ रूपये इनवेस्ट करने लगे बल्कि रसूखदार और कई बड़े अधिकारी तक अपने करोड़ो रूपये उसके बताए खाते में जमा किए हुए है।
मुबंई की रहने वाली है महिला मित्र
पुलिस के मुताबिक आरोपी के साथ रह रही महिला मुबंई की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला के करीबी लोगो से भी कंपनी के नाम पर रूपये जमा करवाएं है। पकड़ी गई महिला को पुलिस ने वन स्टाफ सेंटर में रखवाया है और उसे मुबंई भेजने की व्यावस्था बना रही है।
ठगी के अरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए है। वह सेना का जवान है। उसके हेडक्वाटर भी सूचना दी जा रही है। उसके साथ मुबंई की महिला रह रही थी। उससे भी पूछताछ की जा रही है।