रीवा

चुनाव से पहले एक और अधिकारी ने मांगा VRS: रीवा के पूर्व CMHO डॉ बीएल मिश्रा ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, राजनीति में एंट्री की चर्चाएं

चुनाव से पहले एक और अधिकारी ने मांगा VRS: रीवा के पूर्व CMHO डॉ बीएल मिश्रा ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, राजनीति में एंट्री की चर्चाएं
x
रीवा के पूर्व CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने वीआरएस का आवेदन अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सौंपा है।

रीवा. पूर्व CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है। उन्होंने वीआरएस का आवेदन अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सौंपा है। डॉ. बीएल मिश्रा के आवेदन पर सीएमएचओ डॉ. केएल नामदेव ने शासन को अवगत कराते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र भी भेजा है।

बता दें कि पूर्व सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा (DR BL MISHRA) ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी प्रथम नियुक्ति 1 अगस्त 1987 को हुई। 6 मई 2011 से चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक फरवरी 2020 से 27 अगस्त 2021 तक सीधी में प्रभारी सीएमएचओ के रूप में व 28 अगस्त 2021 से लेकर 1 अप्रैल 2022 तक व 20 जनवरी 2023 से 21 मार्च 2023 सहित 21 जून 2023 से 13 सितंबर 2023 तक रीवा सीएमएचओ के रूप में काम किया। उनकी सेवा करीब 36 वर्ष की हो गई है और उनकी सेवानिवृत्ति 31 जनवरी 2024 की है। व्यक्तिगत कारणों से उनको स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए। बता दे कि डॉ. मिश्रा ने फार्म 28 के साथ एक माह वेतन चालान भी प्रस्तुत कर दिया है।

राजनीति में आने और चुनाव लड़ने की चर्चा

पूर्व सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा के वीआरएस के लिए आवेदन की जानकारी सामने आते ही तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि वह गुढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। पूर्व में उनकी पत्नी अंजू मिश्रा भी गुढ़ विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। बीच में उनके द्वारा इस वर्ष भी दावेदारी व टिकट मांगने की चर्चाएं तेजी से हो रही थीं। वहीं अब डॉ. बीएल मिश्रा के VRS मांगने पर यह कहा जा रहा है कि वह भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और इसी कारण से उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story