- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में कोरोना से एक...
रीवा में कोरोना से एक और मौत, तीन दिन से शव मर्चुरी में, नहीं पहुंचे परिजन, ननि करेगा अंतिम संस्कार
रीवा। कोरोना महामारी (COVID-19) एक बार फिर से अपने पांव पसार रही है। संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो ही रहा था कि अब महामारी ने फिर से जान लेना शुरु कर दिया है। सतना जिले में शहरी क्षेत्र में हनुमान चौक निवासी 61 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना के चलते शनिवार को हो गई।
बताया गया कि कई दिनों से उसका उपचार एसजीएमएच (SGMH Rewa) में कराया जा रहा था। उसकी हालत शनिवार को अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके स्वास्थ्य में बीच में सुधार भी बताया जा रहा था।
अंतिम संस्कार के लिए नहीं आएं परिजन
वहीं अब वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजन आगे नहीं आ रहे है, बीते तीन दिनों से वृद्ध का शव मर्चुरी में रखा हुआ है। बताया गया कि नगर निगम को अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को ही पत्राचार किय गया था, जिसके बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार करना था लेकिन उसके परिजन नहीं पहुंचे, इसके बाद सोमवार को अंतिम संस्कार करने की बात कही गई थी लेकिन परिजन फिर भी नहीं आए और पुलिस को परिजनों ने सूचना दे दी कि वृद्ध का अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में कर दिया जाए व आने में असक्षम है।
यह भी पढ़ें : सतना पुलिस ने रीवा के बदमाशों को दबोचा, चोरी का माल बरामद
बेटा बीमार है, इलाज चल रहा
पुलिस द्वारा निगम को दी गई जानकारी के अनुसार वृद्ध का बेटा बीमार है जिसका उपचार जबलपुर में चल रहा है। सतना में रहने वाला यह वृद्ध महाराष्ट्र का पुस्तैनी निवासी था।
सात नए संक्रमित मिले
सोमवार को सात नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 549 सेंपलों की जांच कराई गई, जिसमें 7 नए संक्रमित मिले। सर्वाधिक संक्रमित शहरी क्षेत्र में 4 मिले हैं। इसके अलावा दो मऊगंज में और 1 संक्रमित त्योंथर क्षेत्र में पाया गया है। बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जबकि यह बीच में शून्य में अटकी हुई थी। इसकी बड़ी वजह लापरवाही मानी जा रही है।