
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में मिला एक और...
रीवा
रीवा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, 43 हुई संक्रमितों की संख्या
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST

x
रीवा. रीवा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले के थाना-सोहागी अंतर्गत ग्राम-धीह में 19 जून को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इस
रीवा. रीवा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले के थाना-सोहागी अंतर्गत ग्राम-धीह में 19 जून को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 43 पहुँच गई है.
भोपाल, रीवा और जबलपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी, पढ़िए पूरी खबर
उक्त मरीज 11-12 जून को मुंबई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिये अपने गॉंव आया था और 17 जून को अपना स्वास्थ खराब होने पर कोविड-19 का परीक्षण कराया तो रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु तत्काल कोरेटांइन सेटंर मे कोरेटांइन किया गया.
रीवा कलेक्टर-कमिश्नर ने किया SGMH और Super Speciality Hospital का निरीक्षण
रीवा जिले में संक्रमितों की संख्या 43 पहुँच गई है. जिसमें 7 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बांकी 36 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

Next Story