- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सतना में बेजुबानों से...
सतना में बेजुबानों से क्रूरता के खिलाफ बजरंग सेना में आक्रोश, IG से कार्रवाई की मांग
Satna MP News: बेजुबानों को जिस तरह से डंडे के जोर पर उफनाती नदी में धकेलने का काम ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा था। उसे लेकर बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होने रीवा रेंज के आईजी एडीजी राव से मुलाकात करके सतना जिले के विधुई खुर्द गांव की स्थित से अवगत कराते हुए ऐसे दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यह है मामला
सतना जिले के घुइसा गांव में गांव के ही लोगों ने उफनती नदी पर गायों को मारकर ढकेला,मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई हो।@anuragamitabh @satna_sp @PRO_Satna pic.twitter.com/O4nsxkpv1I
— Shashank Shukla (@LallaShashank) August 29, 2022
दरअसल एक वीडियो सतना जिले के ताला थाना अंतर्गत विधुईखुर्द गांव से सामने आया था। जिसमें ग्रामीण डंडे के जोर पर मवेशियों को गांव से बहने वाली बीहर नदी के उफनाते जलस्तर में घकेल रहे थें। जो वीडियों सामने आया है उसके तहत ग्रामीण नदी के दोनों तरफ डंडा लेकर खड़े थें और एक दर्जन मवेशियों को पानी में उतारने के लिए उन पर डंडे भी बरसा रहे थें। इस मामले को लेकर अब सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आ रहे है। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने ऐसे लोगो कों सजा दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
ये रहे शामिल
ज्ञापन सौपने के दौरान बजरंग सेना संभागीय गौ रक्षा प्रभारी आशीष वर्मा, प्रदेश सचिव अनूप दुबे, रमाशंकर मिश्रा, प्रतीक दुबे सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।