रीवा

रीवा के अमरेश गुलाब की खेती से हो गए मालामाल, जानिए..

रीवा के अमरेश गुलाब की खेती से हो गए मालामाल, जानिए..
x
अमरेश ने रीठी गांव में 2016 वर्गमीटर में उद्यान विभाग के सहयोग से पाली हाउस का निर्माण कराया और उसमें गुलाब की खेती शुरू की।

रीवा: जिले के किसान परंपरागत खेती के साथ ही अत्याधुनिक ढंग से कृषि व उद्यानिकी की फसलें लेकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर रहे हैं। रीठी गांव के युवा किसान अमरेश कुमार पटेल गुलाब की खेती से प्रतिमाह 60 हजार रुपए से अधिक कमा रहे हैं।

अमरेश ने रीठी गांव में 2016 वर्गमीटर में उद्यान विभाग के सहयोग से पाली हाउस का निर्माण कराया और उसमें गुलाब की खेती शुरू की। अमरेश प्रतिमाह 60 हजार रुपए से अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। उनके यहाँ के उत्पादित गुलाब रीवा के अतिरिक्त दिल्ली, बनारस व लखनऊ जाते हैं। अमरेश कहते हैं कि आधुनिक खेती मुनाफे का धंधा है। इसे अपनाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story