रीवा

रीवा: चोरों की गजब करामात, 11 पोल के काट लिए बिजली के तार, दर्जनो गांवो में ब्लाक आउट

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवो में चोरों के चलते अंधेरा कायम हो गया है।

Rewa MP News: रीवा जिले के तराई क्षेत्र में सक्रिय चोर इतने निडर है कि करंट दौड़ते बिजली के तार को भी काटने में सफल हो गये। चोरों की इस करामत से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया है। चोरों की इस हरकत को जो भी सुनता वह हैरान है कि आखिर कार चालू बिजली लाइन में वे बड़ी ही निडरता के साथ घटना को अंजाम दे दिए।

11 पोल के काट लिए तार

जानकारी के तहत बिजली तार चोरी की यह घटना रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र रामबाग गांव से सामने आ रही है। बताया गया कि रामबाग के बरगड़ रोड पर पटपरा से बड़ाछ गांव के मोड़ तक लगे बिजली के 11 खंभो से विद्युत तार को ही चोरों ने पार कर दिया। चोरी की घटना रात में होना सामने आ रही है। गांव के लोग सुबह जगे तो लाइट गुल थी। पहले तो लोग समझ रहे थें कि बिजली की खराबी के चलते लाइट गुल है, लेकिन जब देखे की पोल तो खड़े है और उसके तार गायब है तो उनके होष उड़ गए।

दर्जनों गांव में अंधेरा

बिजली का तार चोरों के काट लिए जाने से पनवार क्षेत्र के रामबाग, बरगड़, पटपरा, बड़ाछ गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। जिससे गांवों में अंधेरा छा गया, तो वही इन दिनों किसान गेहू के फसलों की बोनी का काम कर रहे है और बिजली का तार चोरी हो जाने से उन्हे खेतो में पलेवा देने के लिए बिजली की समस्या भी आ रही है।

पुलिस और बिजली कार्यालय में दी सूचना

बिजली तार चोरी होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और बिजली कार्यालय के अधिकारियों को दिए है। जहां बिजली अधिकारी इसकी जानकारी लेने के साथ ही बिजली सप्लाई को बहाल करने में व्यवस्था बना रहे है तो वही पुलिस चोरी मामले की जांच कर रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story