- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- नगर सरकार बनाने मतदान...
नगर सरकार बनाने मतदान की सभी तैयारी पूर्ण, रीवा में 171229 मतदाता डालेंगे वोट, महापौर के 13 व पार्षद के 217 है प्रत्याशी
Rewa Nagar Nigam Chunav 2022: एमपी में नगरीय निकाय के आखिरी चरण का मतदान 13 जुलाई को होने जा रहा है। जिसके तहत रीवा नगर निगम सहित नगर परिषदों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक करवाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पूरी कर ली गई और मतदान कर्मी अपने पोलिंग बूथ्र में पहुच गए हैं।
महापौर के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में
रीवा नगर निगम में महापौर पद के 13 प्रत्याशी तो 45 वार्डों से पार्षद पद के लिए 217 उम्मीदवारों का चुनाव ईवीएम से हो रहा हैं। जानकारी के तहत रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 और वार्ड क्रमांक 35 में सबसे अधिक 9-9 उम्मीदवार हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 2 और 31 में सबसे कम 2-2 उम्मीदवार हैं।
नगर परिषदों में भी होगा मतदान
इसी तरह रीवा जिले के 9 नगर परिषदों के 135 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 838 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जानकारी के तहत नगर परिषद में 15-15 वार्ड है। जंहा पार्षदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। जिसमें गुढ़ में 75 उम्मीदवार, गोविंदगढ़ में 58, मनगवां में 58 और डभौरा में 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह नगर परिषद सिरमौर में 67, बैकुण्ठपुर में 66, सेमरिया में 63, चाकघाट में 55 और त्योंथर में 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन पदों के लिए मतगणना 20 जुलाई को की जाएगी।
80 मोबाईल टीमें चुनाव पर रखेगी नजर
रीवा जिले में शांति पूर्वक मतदान करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त किया गया है। मतदान केन्दों के लिए 80 मोबाईल टीमें लगाई गई हैं। जंहा मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी। इसके साथ ही कंट्रोल टीम एवं ब्लैक कंमाड़ो भी लगाए गए है। जहां वे मतदान के समय सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर रखेगें।
वर्जन
सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। मतदान में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने वालो के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वह चाहे कोई भी हो।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा।