- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- NEET का रिजल्ट आने के...
NEET का रिजल्ट आने के बाद कोटा में 5वीं मंजिल से कूदी रीवा की छात्रा, मौत
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा बगिशा तिवारी ने बुधवार शाम को कोटा में अपनी जान दे दी। बगिशा ने जवाहर नगर इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने NEET 2024 Exam Result में कम मार्क्स आने के बाद डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया।
बगिशा तिवारी रीवा के गुढ़ की रहने वाली थी। वह कोटा में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। उसका भाई 11वीं कक्षा में पढ़ता है और JEE की तैयारी कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास हुई। जब बगिशा ने आत्महत्या की, उस समय उसकी मां सो रही थी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छात्रा को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि छात्रा की मां हृदय रोग से पीड़ित हैं। इस कारण उन्हें अभी तक बगिशा की मौत के बारे में नहीं बताया गया है। छात्रा के पिता को फोन पर सूचित कर दिया गया है। उनके कोटा पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले कोई सुसाइड नोट छोड़ा था या नहीं।