- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- जूडा के बाद अब नर्सिंग...
जूडा के बाद अब नर्सिंग स्टाफ हड़ताल की राह पर, मानव श्रृंखला बनाकर रखी मांग
Nursing Staff Strike News Rewa। जूनियर डॉक्टरो की हड़ताल समाप्त होने के बाद अब नर्सिग स्टाफ भी अपनी मांगो को लेकर मुखर हो गया है।
शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय नर्सिग एसोसियेशन की आवाहन पर रीवा मेडिकल कालेज का नर्सिग स्टाफ ने एक धंटे का संकेतिक आदोलन किया है।
गांधी मेमोरियल गेट पर नर्सिग स्टाफ ने मानव श्रृखाल बनाई और विरोध प्रदर्शन किया है। उनके हाथ में तख्तीया थी और वे अपनी तीन सूत्रीय मांगो से शासन-प्रशासन को अवगत करा रही है।
ये है मांगे
नर्सिग स्टाफ की मांग है कि अन्य राज्यो की तरह ही एमपी की नर्सो को सेंकड ग्रेड पे दिया जाय। नर्सिंग स्टाफ के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ती एवं कोरोना में उन्हे भी कोरोना यु़द्धा की तरह सम्मानित किया जाय। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय।
होगी हड़ताल
हड़ताल को लेकर नर्सिंग ऐसोसियेशन की जिलाध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया कि अपनी लम्बित मांगो को लेकर संगठन द्वारा पूर्व में ही शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। उनकी मांगे नही मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत अनिश्चित कालीन हंडताल करेगी।