रीवा

रीवा के स्कूल में फाइलेरिया की दवा खाते ही छात्रों की बिगड़ी तबियत, आधा दर्जन बच्चे SGMH में भर्ती

Rewa SGMH News
x
Rewa MP News: रीवा जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत मझिगवां के सरकारी स्कूल में फाइलेरिया की दवा खाने से आधा दर्जन छात्र बीमार

Rewa MP News: स्कूली बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ विभाग दवा खिलाने के लिए शिविर लगाता है। ऐसा एक शिविर रीवा जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत मझिगवां के सरकारी स्कूल में लगाया गया था। इस दौरान छात्रों को फाइलेरिया की दवा स्कूल में खिलाई गई है। दवा खाने के कुछ समय बाद ही बच्चों की तबियत बिगड़ गई और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधा दर्जन छात्र बीमार

बीमार हुए छात्रों की माने तो स्कूल में उन्हे फाइलेरिया की दवा उन्हे खिलाई गई थी। दवा खाने के कुछ समय बाद उनके पेट में दर्द होने के साथ ही चक्कर आने लगा। तकरीबन आधा दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ गई।

स्कूल में मच गई खलबली

एक-एक करके बीमार होने लगे बच्चों को देखते ही स्कूल में खलबली मच गई। बच्चों के पैरेंटेस ने बताया कि स्कूल से उन्हे फोन द्वारा सूचना दी गई कि उनके बच्चे की तबियत खराब हो गई है। वही बच्चों को रीवा के एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की हालत सुधार है और वे राहत महसूस कर रहे है। वही जानकारी लगने पर प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और जांच के बाद बच्चों के बीमार होने का असली कारण सामने आएगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story