- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में अतिक्रमण के...
रीवा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुल्डोजर, गिराये गये दर्जनों घर, विरोध करने वाले हुये गिरफ्तार
Rewa / रीवा। शहर के बिछिया थाना अंतर्गत महाजन टोला के पास मंगलवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला और अतिक्रमण कारियों से न सिर्फ घरो को खाली करवाया गया बल्कि जर्जर भवन को गिराया गया है।
किराये पर चल रहे थें भवन
बताया जा रहा है कि महाजन टोला में लोक निर्माण विभाग के दर्जन भवन जर्जर हालत में है। उक्त भवन जिन्हे आवंटित उन्हे पीएम आवास में घर दिया गया है। इसके बाद भी वे सरकारी भवन में कब्जा करके उसे किराये पर चला रहे थे।
हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारी
सरकारी भवन खाली कराने और उसे गिराने के दौरान प्रशासन को विरोध का सामान करना पड़ा। इस दौरान भवन के कब्जेधारी सहित उसमें रह रहे लोगो के द्वारा जेसीबी के सामने आकर कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया गया।
जिस पर मौजूद पुलिस बल न सिर्फ भीड़ को हटाया बल्कि कई प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लेकर उन्हे थाना ले गई।
प्रशासन की रही संयुक्त कार्रवाई
अतिक्रमण के खिलाफ नगर-निगम, जिला प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार ने बताया कि भवन को खाली करने के लिये एक माह से पत्र लिखा जा रहा था। साथ ही मौके पर पहुच कर कार्रवाई की जानकारी भी दी गई थी।
बताया जा रहा है कि एक स्थानिय व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण को लेकर शिकायत भी की गई थी। जिसके चलते प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहीम चलाई है।