- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में प्रशासन का...
रीवा में प्रशासन का चला बुल्डोजर, खाली कराई गई सरकारी जमीन
रीवा। सरकारी जमीन पर किए गये अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण कारियों से मुक्त करवाई गई है।अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई रीवा जिले (Rewa District) के सगरा थाना (Sagara Police Station) क्षेत्र की है। जहाँ शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में तहसलीदार ने सरकारी जमीन में बने हुए घर को गिरा कर जमीन को खाली करवाया है।
एक ही परिवार के लोगो ने किया था कब्जा
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन लोगो उक्त सरकारी जमीन पर न सिर्फ कब्जा किए हुये थें बल्कि निर्माण कार्य भी करवाया हुआ था। जिसे प्रशासन ने गिरा दिया है। जिससे दुबारा भू-माफिया का उसमें कब्जा न हो सकें।
किया गया विरोध
अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई का अतिक्रमण कारियों ने विरोध भी किया, लेकिन पूरी तैयारी से पुलिस बल के साथ पहुची अतिक्रमण हटाओं टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए जमीन को खाली करवाया। सगरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह ने बताया कि कार्रवाई का विरोध करने वालों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया था।