रीवा

रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन में लगाया गया अतिरिक्त AC कोच, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Rewa Jabalpur Shuttle Train News
x
Rewa Jabalpur shuttle train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे है।

Rewa Jabalpur shuttle train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये गर्मियों के सीजन में बढ़े हुए अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर रीवा शटल गाड़ी में वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी एवं गाडी संख्या 02198 जबलपुर कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर से रीवा शटल गाड़ी में दिनांक 05 मई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान श्रेणी का कोच लगाया गया। गाडी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में दिनांक 06 मई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया गया। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म सीट की सुविधा मिलेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story