रीवा

रीवा के पवन तिवारी का इलाज कराएंगे एक्टर सोनू सूद, ट्रीटमेंट के लिए भेजा जयपुर

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
1 Feb 2022 1:32 PM IST
Updated: 2022-02-01 08:26:35
रीवा के पवन तिवारी का इलाज कराएंगे एक्टर सोनू सूद, ट्रीटमेंट के लिए भेजा जयपुर
x
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने रीवा के पवन की आर्थिक मदद की है.

रीवा: देश में आम जन की आस बन चुके एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने रीवा निवासी बिजली कर्मचारी पवन तिवारी के इलाज का बीड़ा उठाया है। सोनू सूद ने पवन तिवारी को उनके इलाज का न सिर्फ आश्वासन दिया है बल्कि ईलाज के लिए उसे जयपुर भेजा है। एक्टर सोनू सूद की मानवीयता जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्या है घटनाक्रम

रीवा निवासी पवन तिवारी बिजली विभाग में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करते हैं। विगत माह कार्य करते हुए उनका बांया हांथ करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। पवन को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया। नागपुर में पवन का एक हांथ चिकित्सको को काटना पड़ा। अंत में अगस्त क्रांति संगठन के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने पीड़ित युवक के इलाज के लिए अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया। पीड़ित युवक की मदद के लिए कहा।

वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की

बताया गया है कि ट्वीट के बाद अभिनेता ने वीडियो कॉलिंग के जरिए पीड़ित से न सिर्फ वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की बल्कि रीवा आकर बाइक में पीछे बैठकर घूमने की इच्छा जताई। गौरतलब है कि पीड़ित का इलाज अभिनेता सोनू द्वारा जयपुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इलाज और दवाईयों का पूरा खर्चा अभिनेत सोनू द्वारा ही उठाया जा रहा है।

शासन-प्रशासन ने नहीं की मदद

नगपुर से इलाज कराने के बाद जब पवन रीवा आया तो उसने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। बताते हैं कि पीड़ित को किसी भी तरह की मदद नहीं की गई। यहां तक की विभाग द्वारा भी किसी प्रकार की न तो कोई मदद ही की गई और न ही मदद का आश्वासन ही दिया गया।

पूर्व में भी कर चुके हैं मदद

ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर सोनू द्वारा पहली बार रीवा के लिए कुछ किया है। इसके पूर्व कोरोना काल के दौरान मुंबई में फंसे मजदूरां को रीवा पहुंचाने के लिए विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा ट्वीट कर मदद मांगी गई थी। एक्टर सोनू द्वारा मुंबई में फंसे रीवा वासियों को रीवा पहुंचाया था। दूसरी बार रीवा के कुछ बच्चों ने सड़क बनवाने के लिए वीडियो के माध्यम से सोनू सूद से मदद मांगी गई थी। जिस पर एक्टर सोनू द्वारा प्रशासनिक अमले से बात कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया था।

Next Story