रीवा

रीवा के तालाबों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, देखे कही आपके एरिया का नाम तो नहीं?

रीवा के तालाबों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, देखे कही आपके एरिया का नाम तो नहीं?
x
राजस्व विभाग की अनदेखी की वजह से लगातार तालाबों का अस्तित्व संकट में है।

Rewa News:राजस्व विभाग की अनदेखी की वजह से लगातार तालाबों का अस्तित्व संकट में है। एक ओर गांवों में बढ़ता अतिक्रमण तालाब को अपने आगोश में ले रहा है। वहीं शहर से लगे हुए गांव में स्थित तालाब पर भूमाफिया पैर पसार रहे हैं। यह बात अलग है कि भू राजस्व विभाग की मिलीभगत से शहरी इलाकों के तालाबों पर भू माफिया अपनी नजर गड़ाए बैठा है। मौका मिलते ही प्लाटिंग करने से नहीं चूक रहे। और राजस्व विभाग का अमला शिकायत के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है।

त्योंथर मे हुई कार्यवाही

त्योंथर तहसील के 3 तालाबों में काफी समय से अतिक्रमण है। जिसकी शिकायत आम लोगों द्वारा की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का बढ़ता दबाव प्रशासन पर पड़ा और राजस्व विभाग ने तालाब में अतिक्रमण की जांच प्रतिवेदन जने थाने को सौंप दिया है।

यह तालाब अतिक्रमण की चपेट में

बताया गया है कि जनेह थाने को ददरी तालाब, लखरवारा तालाब तथा महुली तालाब में हुए अक्रमण की जांच करने का प्रतिवेदन राजस्व विभाग ने सौंपा है। पुलिस ने जांच करते हुए 3 मामले दर्ज किए हैं। बताया गया है कि दादरी तालाब में 7, लखवार तालाब में 10 व माहुली तालाब में 22 लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है।

पहले भी हो चुकी है कार्यवाही

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ज्यादातर अतिक्रमण तालाब में किया जा रहा है। तालाब के भीट पर लोगों के द्वारा घर का निर्माण किया जाता है। इसके पश्चात धीरे-धीरे तालाब के पानी वाले स्थान पर मिट्टी पाटकर घर का विस्तार किया जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस मामले पर त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह का कहना है कि जनेह थाने में शासकीय तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तीन मामला दर्ज किया गया है। इसके पूर्व भी कार्यवाही की गई थी। राजस्व विभाग द्वारा जांच प्रतिवेदन के पश्चात यह कार्यवाही हुई है। आगे की कार्यवाही के लिए आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।

Next Story