- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa Lokayukta...
Rewa Lokayukta Trapping: रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, विद्युत विभाग सीधी के जूनियर इंजीनियर व मीटर रीडर ₹15000 रिश्वत लेते गिरफ्तार
एमपी की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त द्वारा सीधी में कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर और मीटर रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बिजली चोरी का केस बनाने एवं जुर्माना से बचने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
लोकायुक्त में की थी शिकायत
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक इंद्र बहादुर पटेल पिता कुंज बिहारी पटेल 24 वर्ष ग्राम कुसपरी तहसील चुरहट जिला सीधी दुकान का संचालन करते हैं। जिनसे रिश्वत की मांग की जा रही थी। यह रिश्वत प्रकाश चंद्र निगम जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग मवई जिला सीधी और योगेन्द्र सिंह पटेल मीटर रीडर विद्युत विभाग मवई जिला सीधी द्वारा मांगी जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त द्वारा मामले की तस्दीक की गई। जिस पर शिकायत सही पाए जाने के बाद उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बिजली चोरी के केस का डर दिखाकर मांगी रिश्वत
रीवा लोकायुक्त में आवेदक इंद्र बहादुर पटेल द्वारा इस आशय की शिकायत की गई कि जूनियर इंजीनियर प्रकाश चंद्र निगम और योगेन्द्र सिंह पटेल मीटर रीडर द्वारा उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बिजली चोरी का केस बनाने एवं 1 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना होने का डर बताकर रिश्वत मांगी जा रही थी। आवेदक से 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मामले की तस्दीक के बाद टीम का गठन किया गया। मंगलवार को जैसे ही आवेदक इंद्र बहादुर पटेल ने रिश्वत की राशि थमाई वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों विद्युत विभाग मवई जिला सीधी के जूनियर इंजीनियर प्रकाश चंद्र निगम और मीटर रीडर योगेन्द्र सिंह पटेल को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। यह कार्रवाई ग्राम चिलारी तहसील चुरहट जिला सीधी में की गई। कार्रवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, दो पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। लोकायुक्त पुलिस द्वारा विवेचना कार्रवाई जारी है।