- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में बिना कागजात...
रीवा में बिना कागजात एवं मापदंड के विरूद्ध दौड़ रहे स्कूल वाहनों पर कार्रवाई, संचालकों में हड़कंप
रीवा (Rewa News): परिवहन विभाग इन दिनों स्कूल वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चला रहा है। इस दौरान परिवाहन विभाग 4 स्कूली वाहनों सहित 20 ऐसे वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है जो नियम विरूद्ध वाहन दौड़ाते हुए पाए गए है। उनके पास न तो दस्तावेज थे और न ही मापदंड का पालन करते हुए पाए गए है।
जांच प्रक्रिया के तहत जिले के तराई अंचल स्थित जवा, पटेहरा में चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि बिना कागजात के ही स्कूल वाहन दौड़ रहे है। ऐसे दो वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। दोनो ही वाहनों के चालक स्कूली बच्चो को लेकर जा रहे थे, जबकि मौक़े पर कोई दस्तावेज उनके पास नहीं पाए गए।
बसों पर भी कार्रवाई
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूली बसो में भी जांच के दौरान कंमी पाई गई है और वे बिना मापदंड के ही बच्चो का परिवहन करते हुए पाए गए है। ऐसे वाहनो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
16 यात्री वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान स्कूल बसो के अलावा 16 यात्री बसो के विरुद्ध भी मोटरयान अधिनियम के विपरीत परिवहन करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। चेकिंग में दो ओव्हर लोड ट्रकों पर भी कार्रवाई की गई। वही परिवहन विभाग की चेकिंग की भनक लगते ही सड़कों में वाहनों की संख्या कंम हो गई।
स्कूलों में दी जानकारी
परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूल प्रबंधन से मुलाकात करके स्कूलों में जुड़े वाहनो के दस्तावेज एवं मापदंड के सबंध में जानकारी दी है। साथ कंहा है कि लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि हाल ही में तराई अंचल में एक स्कूल वाहन और बस की टक्कर हो गई थी। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई तो वही दर्जनो बच्चे घायल हो गए थें। जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और स्कूली वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है।