- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- परिवहन विभाग की...
परिवहन विभाग की कार्यवाही, बिना परमिट चाकघाट, त्योथर में पांच स्कूल बसे की गई जप्त
रीवा परिवहन विभाग द्वारा सड़क यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने लगातार कार्यवाही की जा रही है। हालांकि इसके लिए समय-समय कलेक्टर रीवा द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाता है। परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों से अपील करते हुए कहा गया था कि कोई भी वाहन मालिक बिना परमिट के वाहनों को सड़क पर लेकर न निकले। अगर कोई इस तरह की हरकत करते हुए जांच के दौरान पाया जाता है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। हाल के दिनों में स्कूल बसों की जांच करने आरटीओ रीवा द्वारा निर्देश दिया गया था। जिस पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुए हैं। हाल के दिनों में की गई कार्यवाही में बिना परमिट चाकघाट और त्योथर 5 बसों को जप्त किया गया है।
चलाया गया सघन जांच अभियान
परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा तराई अंचल में जाकर चाकघाट, डीह, एवं त्योथर तहसील में स्कूल बसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 5 स्कूल बसें बिना परमिट पाई गई। इन सभी बसों को जप्त कर सुरक्षार्थ थाने में खडा कराया दीया गया है।
स्कूल की मान्यता होगी समाप्त
इसके अलावा कुछ स्कूल बसों को विद्यालय परिसर में ही विद्यालय प्रबंधन के सुपुर्दगी में दे कर वही खड़ा कराया गया है। विद्यालय परिसर पर सुपुर्दगी में खड़े वाहनों से अगर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों का आवागमन किया जाता है तो उनके खिलाफ विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के लिए कार्यवाही की जाएगी।
लगातार जारी रहेगा चेकिंग अभियान
जुलाई माह के चलते जिले भर की सभी स्कूलों में छात्रों का आवागमन काफी तेजी से हो रहा है। बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार स्कूल बसों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कहा गया है कि यह चेकिंग अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा।
स्कूलों से परिवहन विभाग की अपील
इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा लगभग सभी विद्यालयों को फोन कर, विद्यालय की सभी स्कूल बसों का दस्तावेज दुरुस्त कराने के लिए कहा है। साथ ही बिना दस्तावेज की बसों को न चलाने के लिए समझाईस भी दी जा चुकी है। परिवहन विभाग द्वारा रोजाना किसी न किसी स्कूल पर जाकर स्कूल बसों की जांच की जा रही है।